बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत परसवार पंचायत के अति सुदूरवर्ती सेमर खांड़ एवं डिलवाही टोले में संत पीटर चर्च कैथोलिक आश्रम बाड़ीखजूरी के द्वारा रविवार को सुखा राशन का वितरण किया गया।
इस मौके पर कैथोलिक आश्रम के फादर जयपॉल एवं फादर सुनील के द्वारा संयुक्त रूप से उपरोक्त दोनों टोले के 50 आर्थिक रूप से कमजोर गरीब, असहाय लोगों के बीच सुखा राशन का पैकेट प्रदान किया गया। आश्रम द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को दिये गये राशन के पैकेट में चावल 12 केजी, दाल 1 केजी, चना 1 केजी, मटर दाना 1 केजी, सोयाबरी 500 ग्राम आदि सामग्री शामिल है।
इस मौके पर फादर जयपॉल एवं सुनील ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरी का जीवन यापन करने वाले लोगों के समक्ष भोजन की कठिनाई ना हो, कोई भूखा ना रहे, इस उद्देश्य के साथ कैथोलिक आश्रम परिवार के द्वारा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में गरीब एवं असहाय परिवारों को एक छोटी सी राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से पूरा विश्व के साथ-साथ हमारा देश एवं राज्य भी इस महामारी से जूझ रहा है।
ऐसे में देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि हमारे आसपास रहने वाले दीहाड़ी मजदूरों, गरीब एवं असहाय लोगों को सहयोग करें। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना सबों को जरूरी है। ग्रामीणों से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग फेस मास्क का उपयोग अवश्य करें। साथ हीं सामाजिक दूरी का भी पालन करते हुए इस महामारी से बचने का प्रयास करें।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे संस्था के ब्रदर सागर, आयुष तिग्गा, सत्यम कुजूर, साक्षी कुजूर, इच्छा कुजूर, आकांक्षा तिग्गा, माग्रेन कच्छप, सत्येंद्र पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।