मझीआंव (गढ़वा) : शहरी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के ग्राफ बढ़ने पर लोग डरे सहमे अपने जीवन बिता रहे हैं। ज्ञात हो कि गत रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आसपास के लोग काफी भय के साए में जी रहे हैं।
पॉजिटिव पाए जाने वालों में वनांचल ग्रामीण बैंक के कर्मी एवं चंद्रवंशी टोला मे अलग अलग दो लोगों को कोबीड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका लगातार उपचार किया जा रहा है।
इधर बैंक कर्मी को पॉजिटिव पाए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि ग्रामीण बैंक के स्टाफ को कोरोना पाए जाने पर आशंका जताई जा रही है कि बैंक के और स्टाफ को संभवत यह वायरस अपने आगोश में ले रखा है।
इसलिए बैंक इन दिनों के लिए बंद रहेगी। इधर शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर बैंक को 3 दिन के लिए बंद किया गया है। इसके बाद बैंक को सेनेटाईज करने के पश्चात खोला जाएगा।
ज्ञात हो कि कुल मिलाकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक कुल 15 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।