गढ़वा : कोरोना से जनमानस के बचाव एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के स्वास्थ्य लाभ के लिए जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं ने अपने गांव-मोहल्लों के मंदिर में पूजा अर्चना किया तथा मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने चादर चढ़ाकर नमाज अदा किया। ज्ञात हो कि दो सप्ताह पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिनका इलाज रिम्स के कोविड वार्ड में चल रहा है।
जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने बताया कि पूरे देश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। अभी तक इसका कोई भी वैक्सीन नहीं होने के कारण बचाव ही एकमात्र विकल्प है। हम सभी कार्यकर्ता अदृश्य प्राकृतिक शक्ति जिन्हें हम भगवान या खुदा भी कहते हैं, उन्हें स्मरण करते हुए जनमानस को इस संकट से उबारने के लिए प्रार्थना किया है।
सनातन धर्म में सावन को पवित्र महीना माना गया है। सावन की सोमवारी को भगवान का पूजन करने से वे हमारे राज्य एवं जिले को इस महामारी से बचाएंगे।
श्री दुबे ने आम जनों से कोरोना से बचने की अपील की है। कहा है कि खुद को बचाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जिस तरह से कम्युनिटी ट्रांसफर प्रारंभ हो गया है यह मानव जाति के लिए घातक साबित हो सकता है। परहेज एवं सतर्कता ही इसके बचाव का एकमात्र विकल्प है।