रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत भवन में मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन दिये जाने के बात कही। वहीं मनरेगा से संचालित आम बागवानी योजना के प्रोत्साहन पर जोर दिया।उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना से जोड़ने के लिए जॉब कार्ड निर्गत करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने ग्रामीणों को आवास प्लस में आधार कार्ड अपडेट किये जाने की जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने आधार कार्ड की छायाप्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पंचायत सचिव राजेश कुमार, रोजगार सेवक हरिनारायण, उपमुखिया राधिका देवी, दिनेश यादव, अमरनाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।