बड़गड़ : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन को ले कर बड़गड़ में रविवार को लगने वाली हाट बाजार स्वस्फूर्त रुप से बंद रहा । बजार बंद रखने को ले कर सुबह से ही पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सक्रिय दिखे। स्थानीय व्यपारियों से दुकान बंद रखने का आग्रह किया गया । दुकानदारों ने आग्रह को स्वीकार करते हुये अपनी दुकाने बंद रखी । रविवार को साप्ताहिक बाजार हाट होने बवजुद भी जनता कर्फ्यू सा नजारा दिखा । लोगों को यह कहते सुना गया की यह जनता का लॉकडाउन है । बड़गड़ बाजार में दवा दुकान को छोड़ कर सभी दुकानें दिन भर बंद रही । सड़कें सुनसान रही व बाजार में सन्नाटा पसरा रहा । बाजार के दुकानदारों ने कहा की भण्डरिया सहित गढ़वा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है ।
ऐसा कम्युनिटी ट्राॅस्फर के कारण हो रहा है । बजार को बंद रख कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रयास किया जा रहा है ताकी समाजिक दुरी बना कर इस संक्रमण से बचा जा सके ।
इस मौके पर बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती, ओपी प्रभारी जगनारायण शर्मा , जिप सदस्य रमेश सोनी , बीडीसी सुबास गुप्ता , दुकानदार नारद प्रसाद, अरुण प्रसाद, भोलु सोनी , नसीम अंसारी, पंचम गुप्ता आदी उपस्थित थे ।