गढ़वा : पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने रविवार को बिलासपुर में स्थित झारखंड - यूपी बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर अनलॉक टू का जायजा लिया। डीआजी ने बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से बॉर्डर से वाहनों के आवागमन के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
डीआजी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रवेश करने के लिए इंट्री पास जरूरी है। उन्होंने बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर नहीं घुसने देने का कड़ा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीआजी ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि बॉर्डर का जायजा लेने आये हैं।
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये पुलिस लगातार अभियान चलाकर अनलॉक टू को सफल बनाने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि बगैर मास्क के कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर ना रहें।
इस मौके पर एसपी श्रीकांत एस खोटरे , एसडीपीओ अजीत कुमार, नगर ऊंटारी के पुलिस इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।