गढ़वा : कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक रविवार को हुई। इसमें कोरोना महामारी को देखते हुए दुकानें खोलने का समय निर्धारित किया गया तथा इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार समिति परिसर में स्थित सब्जी की दुकानें सुबह 5 बजे से दोपहर बारह बजे तक खुली रहेंगी। आलू का आढ़त सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खोले जाएंगे। इसके बाद इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों द्वारा अपनी - अपनी दुकानें बंद रखी जाएगी। किराना दुकान से संबंधित निर्णय अभी लिया गया है इसलिए किराना की दुकानें पूर्ववत खुली रहेंगी। बैठक में व्यवसायियों द्वारा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है।
यदि कोई ग्राहक बगैर मास्क के आता है तो उसे व्यवसायियों द्वारा मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, रविनंदन कुमार, अमरेश कुमार, मिथलेश कुमार, विश्वनाथ केशरी, दिनेश कुमार गोंड, संतोष कुमार गुप्ता, गुडडू केशरी, धीरज कुमार केशरी आदि उपस्थित थे।