बड़गड़ : प्रखण्ड में जेएसएलपीएस द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्य महिलाओं के आय की बढो़तरी हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत संकुल स्तरीय संगठन परसवार के द्वारा उनके डोभा में प्रति डोभा दो लाख मछली का जीरा तैयार किया जा रहा है। बताया गया कि क्षेत्र के मैदानी भागों में स्थित कुल तीस डोभा में मछली का जीरा तैयार किया जा रहा है।
इस संबंध में पुछे जाने पर बीपीएम विधुशेखर झा ने बताया की जिन महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को मछली का जीरा दिया जा रहा है वे इसे कुछ दिनों तक अपने डोभा में रख कर इसे तैयार कर इसे बेंच देंगी वही बचे हुये मछली के जीरा को स्वंय पालेंगी व मछली बेच कर अपनी आर्थिक स्थिती को मजबूत करेंगी।
उन्होंने बताया की प्रति डोभा दो लाख मछली जीरा के एवज में उनसे पन्द्रह सौ रुपये लिये जा रहे हैं ।