बड़गड़ : प्रखण्ड क्षेत्र में मनरेगा के तहत कुल 62 आम बागवानी का कार्य जारी है। शनिवार को उक्त लाभुकों के बीच पौधों के लिये वर्मी कम्पोस्ट, डोलोमाईट, नीम खली , सिंगल सुपर फॉस्फेट व दवाई का वितरण किया गया।
इस मौके पर बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती मुख्य रुप से उपस्थित थे। बीपीओ संजय लकडा़ ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 50 एकड़ 50 डीसमिल भूमि पर आम बागवानी का कार्य मनरेगा के तहत जारी है। उक्त सामग्री पौधों के रख रखाव के लिये लाभुकों को उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने पौधों की देख भाल के लिये कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे प्रखण्ड सहायक बिरेंद्र मांझी, रोजगार सेवक कुंवर सिंह, विजय कच्छप आदि उपस्थित थे ।