विश्रामपुर में चला ऑपरेशन मिडनाइट
रसूखदारों का 5 ट्रैक्टर हुआ जब्त
विश्रामपुर, संवाददाता
अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ विश्रामपुर अंचल में गत रात्रि चलाए गए ऑपरेशन मिडनाइट अभियान के दौरान पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इसमें कई रसूखदारों के भी ट्रैक्टर शामिल हैं। उक्त सभी ट्रैक्टर रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी सबौना के समीप कोयल नदी में बने अवैध बालूघाट से पकड़े गए हैं। पलामू जिला टास्क फोर्स कमिटि की दबिश के दौरान उक्त ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। इसके एक दिन पहले इसी अंचल के नवगढा ओपी अंतर्गत लालगढ़ स्थित आईटीआई भवन के नीचे कोयल नदी घाट से 12 बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गए थे। ऑपरेशन मिडनाइट अभियान डीएमओ मनोज टोप्प्पो व विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने रेहला थाना के पुलिस अधिकारी के साथ चलाया।
परिवार पालने का बोझ पड़ा भारी
बंशीधर नगर के मजदूर की उत्तराखंड में हुई मौत
श्री बंशीधर नगर, संवाददाता
श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी 40 वर्षीय विद्या उरांव की मौत उतराखंड के नैनीताल के लाल कुआं में, काम करने के दौरान मिट्टी का चाल धसने से दबकर हो गई। मृतक का शव शुक्रवार की रात 12 बजे उत्तराखंड से एंबुलेंस लेकर उसके घर आई। शव आने पर परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव में गम का माहौल छा गया। साथ काम करने वाले लालमोहन उराव ने बताया कि वन निगम में कार्य करता था। उसी में मिट्टी का खुदाई कर रहा था। एकाएक मिट्टी धसने लगी। जिससे उसी में दब गया और मौत हो गयी।
युवा व्यवसाई की बेहतर पहल
पुलिस पत्रकार व सफाईकर्मियों को दिया मास्क
मझिआंव , संवाददाता
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी अमित कुमार दुबे ने पुलिसकर्मियों पत्रकारों एवं अन्य जरूरतमंद के बीच 50 पीस n95 मास्क का वितरण किया। उन्होंने इस महामारी से बचाव हेतु एफसीआई राशन गोदाम के मैनेजर परमानंद राम समेत गोदाम के सभी मजदूरों, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, नगर पंचायत कार्यालय के सिटी मिशन मैनेजर रोबीन कच्छप, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार समेत समस्त पुलिस कर्मियों, पत्रकारों तथा समस्त सफाई कर्मियों को मास्को देते हुए उन्हें सुरक्षित रहते हुए ड्यूटी निभाने का अपील किया।
एनएसएस का प्रेरक पहल
मां नगीना शाही का एनएसएस टीम ने वितरित किया मजदूरों के बीच मास्क सैनिटाइजर
श्री बंशीधर नगर, संवाददाता
श्री बंशीधर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के बीच मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत वैश्विक महामारी कोरोना के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही इस दौरान मजदूरों के बीच मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि मां नगीना शाही महाविद्यालय के द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम घूम कर मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर महमूद आलम तथा अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।
माल महाराज के मिर्जा खेले होली
सरकारी टैंकर का निजी संपत्ति जैसा इस्तेमाल
भवनाथपुर, संवाददाता
भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पँचायत के वार्ड सदस्य व ढाई दर्जन ग्रामीणों ने पँचायत के बीडीसी हीरा साव के द्वारा वर्ष 14 में मिले सरकारी पानी टेंकर को अपने कब्जा में कर उसका समान टायर जैसे पार्ट को खोलकर अपने निजी ट्रेक्टर में उपयोग करने की शिकायत श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे कर किया है। कहा है कि बीते पंच वर्षीय मद से पँचायत में ट्रैक्टर बीडीसी को मिला था, परन्तु विगत दो वर्षों से बीडीसी के द्वारा अपने दरवाजे पर टेंकर खड़ा कर उसका तीनों टायर व अन्य पार्ट खोल कर अपने निजी ट्रैक्टर में उपयोग कर रहे हैं, जिससे गांव में ग्रामीणों को आवश्यक कार्य में परेशानी हो रही है।
गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर खुला प्याऊ
ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ओर से हुआ प्याऊ का उद्घाटन
रेहला, संवाददाता
ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला के द्वारा तेजी से बढ़ती गर्मी को देखते हुए गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर आज एक पनशाला का शुरुआत किया गया। पनशाला का उद्घाटन यात्रियों को शीतल पेय पिलाकर किया गया इस मौके पर कंपनी के जनसंपर्क एवं सुरक्षा पदाधिकारी ज्योति जंग सिंह ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है, ताकि इधर से आने जाने वाले यात्री अपनी प्यास बुझा सकें।
परशुराम सेना की अपील
आरोप-प्रत्यारोप के बजाय एकजुट होकर कोरोना से लड़ें
ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा
राष्ट्रीय परशुराम सेना के झारखंड प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कोरोना संकट के इस दौर में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
साथ ही कहा है कि मजदूरों के पलायन से लेकर उनके रोजगार का संकट देश में छाया हुआ है। परंतु सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए राजनीतिक करने लग गई है। सरकार चाहे कोई भी हो एक दूसरे का साथ देकर इस संकट से देश को बचाने कोशिश करने की जरूरत है ना की राजनीति करने की।
भवनाथपुर पुलिस की छापामारी अभियान
छेड़खानी का आरोपी हुआ गिरफ्तार
भवनाथपुर ,संवादाता
भवनाथपुर पुलिस के द्वारा शनिवार को छापेमारी अभियान चलाकर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी अरसली उतरी के केवरवा टोला निवासी राजेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर ली है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सीबी प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ उसके छोटे भाई रामपुकार गुप्ता की पत्नी ललिता देवी ने केस दर्ज कर मारपीट करने व छेड़खानी करने का आरोप लगाइ थी।
होम क्वारेंटाइन में रहे प्रवासी श्रमिक की मौत
मेदिनीनगर,संवाददाता
पलामू जिले में लेस्लीगंज थाना के सोने सराइ गांव में होम क्रोन्टीन में रहे 35 वर्षीय युवक की उच्च रक्तचाप एवं ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई ।
पलामू के उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि मृतक की आज सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई, उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गत 28 मई को उङीसा के भुवनेश्वर से विशेष श्रमिक ट्रेन से घर लौटा था।
पति ने महिला व बच्चों को घर से निकाला
उपायुक्त ने घर वापसी कि की पहल राशन, बर्तन व कपड़ेभी दिलवाए
जिला संवाददाता, गढ़वा
चिनिया प्रखंड के छतैलिया गांव की एक फरियादी महिला अपने दो बच्चे (उम्र 2 साल तथा 4 साल) के साथ समाहरणालय गढ़वा में आकर उपायुक्त को बताया कि उसके पति के द्वारा उन्हें निरन्तर परेशान किया जा रहा है तथा घर से बाहर निकाल दिया गया है।
उपायुक्त हर्ष मंगला ने त्वरित समाधान करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी चिनिया को दिया।
सर्वप्रथम उस महिला को गढ़वा के आश्रय गृह में रखा गया। आपूर्ति विभाग से राशन तथा उपायुक्त की ओर से बर्तन, कपड़े व दोनों बच्चों के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। महिला एवं बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचना सुनिश्चित करने के उपायुक्त से मिले निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिनिया द्वारा पंचायत सचिव व मुखिया के माध्यम से बात कर पति व परिवार को समझा-बुझाकर मामले का निपटारा किया जा रहा है।
यूरिया के क्षतिग्रस्त पुलिया पर फिर हुआ हादसा
बाइक सवार पिता-पुत्र पुलिया के नीचे गिरकर हुए घायल
मेराल, संवाददाता
मेराल थाना क्षेत्र के लखेया व हासनदाग सीमा पर मुख्य सड़क यूरिया नदी क्षतिग्रस्त पुल पर लगातार 2 वर्षों से आए दिन दुर्घटना घट रही है।
शनिवार की सुबह 8:00 बजे क्षतिग्रस्त पुलिया पर से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार चालक विपिन कुमार चौधरी 22 वर्ष व उसके पिता जग्गू चौधरी 50 वर्ष क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से नीचे गिर कर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल जग्गू चौधरी को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि विपिन कुमार चौधरी का स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में इलाज किया गया।
गढ़वा में एक बार फिर सक्रिय हुए उचक्के
व्यवसाय के स्कूटी से 1लाख रुपये उड़ाए
ब्यूरो प्रमुख, गढ़वा
जिला मुख्यालय गढ़वा शहर के गढ़देवी मोड़ पर आज पूर्वाहन करीब 11 बजे अढ़तिया व्यवसाई चंदन के स्कूटी से उचक्के एक लाख रुपए उड़ा ले गए, दरअसल व्यवसाई चंदन टंडवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 1 लाख रूपये निकासी कर स्कूटी से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान गढ़देवी मोड़ पर अपनी स्कूटी खड़ा कर कुछ काम करने जैसे ही निकले बैंक से ही उनका पीछा कर रहे उचक्के स्कूटी के नीचे रखे एक लाख लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमोद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उचक्के की खोजबीन में लगातार छापामारी अभियान चला रही है।