भवनाथपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में राज्य सरकार फेल है। पूरे राज्य सहित गढ़वा जिले में खराब स्थिति है। उक्त बातें भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने गढ़वा स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि पूरे जिले में जितने भी क्वारंटाइन सेंटर हैं किसी में समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ विभाग द्वारा जिले को एक रुपए भी नहीं दिया गया है। मात्र आपदा विभाग द्वारा जो ₹5000000 सरकार द्वारा दिया गया था उसी से सभी कार्य हो रहे हैं। श्री शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि वे भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गढ़वा उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे तथा अपने विधायक मद की 2500000 रुपए जिले की कोष में जमा कराएं तथा 10 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी आगे खड़ा होकर कार्य कर रहे हैं। किसी भी कर्मी को पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने उपायुक्त से मांग किया कि जो भी प्रवासी मजदूर जिले में आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन ना करके उन्हें दूसरे जगह रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में बिजली की घोर समस्या है। एक तरफ लोग लॉक डाउन में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं दूसरी तरफ उन्हें बिजली नहीं मिल रहा है। उन्होंने तुलसीदामर डोलोमाइट में काम कर रहे हजारों मजदूरों कि बकाए मजदूरी की भी मांग की उन्होंने कहा कि मजदूरों के पास भुखमरी की स्थिति हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि आपदा मद से जिले में तालाब निर्माण आहार निर्माण मिट्टी मोरम इत्यादि का कार्य किया जाए ताकि जो भी मजदूर बाहर से आए हैं या जो यहां के गरीब लोग हैं उन्हें भुखमरी की स्थिति ना हो।
उन्होंने अनुबंध चिकित्सा कर्मियों के बकाया मानदेय के भुगतान की भी मांग की।
पत्रकार वार्ता में गढ़वा भाजपा जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार उपाध्याय, भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी, दयानंद भगत, बबलू पटवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।