गढ़वा : झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड सरकार को राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 की बेतहाशा संक्रमण के मद्देनजर राज्य के सभी संक्रमित जिलों में अवस्थित सभी प्रकार के विद्यालयों को पूर्णरूपेण लॉकडाउन करने का अनुरोध जिलासचिव नागेन्द्र चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर के माध्यम से किया है।
जिलाध्यक्ष ने पत्र के द्वारा ध्यानाकृष्ट कराया है कि स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जितने भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पाया गया है, बल्कि कम्युनिस्ट ट्रांसफ़र के कारण संक्रमित हुए हैं। अब यह महामारी थर्ड स्टेज में पहुँच चुका है।
गढ़वा जिले में प्रतिदिन 30 से 35 व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं। जिससे यहाँ के निवासियों में मुख्य रूप से शारीरिक एवं सामाजिक भय व्याप्त हो गया है।
कोरोना महामारी के संक्रमण से वन विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, प्रशासनिक विभाग एवं शिक्षा विभाग के कई कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। अभी हाल ही में समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के एडीपीओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और शिक्षा विभाग के अन्य सभी कर्मियों का भी जाँच हेतु सैंपल लिया गया है। इसी संक्रमण काल में शिक्षा अधिकारियों के आदेशानुसार सभी शिक्षक (प्राथमिक/माध्यमिक) रोस्टर के अनुसार गैर शैक्षणिक कार्य सम्पादित करने हेतु प्रतिदिन विद्यालय जा रहे हैं और जाने-अनजाने कई तरह के व्यक्तियों के सम्पर्क में आ रहे हैं।
यहाँ तक की कुछ प्रखण्डों के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोविड19 के संक्रमण को रोकथाम हेतु जबरन प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इस कारण गढ़वा जिले के वैसे सभी शिक्षकों को संक्रमित होने की प्रबल सम्भावना है।
जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा है कि यदि किसी शिक्षक को कार्यावधि में संक्रमण होता है तो इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की होगी। साथ ही इन्होंने निदेशक से करबद्ध अनुरोध किया है कि इस वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी प्रकार के विद्यालयों को पूर्णतया बन्द कर दिया जाए ताकि हम सभी शिक्षकों के साथ-साथ राज्य के समस्त छात्र भी सुरक्षित रह सकें। श्री कुमार ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पलामू एवं उपायुक्त गढ़वा को भी प्रेषित की है।