श्री बंशीधर नगर : प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के बीच मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत वैश्विक महामारी को रोना के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए मजदूरों के बीच मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि मां नगीना शाही महाविद्यालय के द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक डाउन का पालन करते हुए अगर सभी कार्य को किया जाए तो हम सभी को किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। लेकिन लोक डाउन का उल्लंघन करते हुए लोग बाजारों में अनावश्यक कार्य हेतु निकल रहे हैं, तो उससे हमें तथा हमारे लोगों पर वायरस का खतरा बढ़ सकता है।
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य लवली आनंद, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर महमूद आलम, अविनाश कुमार, रवीना खातून, रकीब अहमद, काजल कुमारी, छाया कुमारी, खुशबू कुमारी, रीता कुमारी, स्नेहा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।