कांडी : भाजपा नेता शशिरंजन दुबे ने पांच दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ कांडी को सौंप कर पतीला गांव स्थित बजरंगबली मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा-पाठ कराने का आग्रह किया।
श्री दुबे ने कहा कि लॉकडाउन में सभी जगह मंदिरों में सर्वजनिक पूजा-पाठ पर रोक लगाई गई है। किंतु मंदिर में देवी देवताओं का नित्य कर्म पूजा- पाठ चालू है। रविदास पूजा कमेटी द्वारा विघ्न उत्पन्न करने के बाद कांडी सीओ व पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गई थी, किंतु यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द इस मामले का निपटारा कर महावीर मंदिर का ताला खोल दिया जाएगा।
श्री दुबे ने कहा कि एक सप्ताह पहले आवेदन देकर रोज- रोज सीओ सर से इस संबंध में आग्रह किया जा रहा है किंतु उनके तरफ से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया।