भवनाथपुर : भवनाथपुर टाउनशिप निवासी व्यवसायी मिथलेश गुप्ता ने भवनाथपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत की है।
दिए आवेदन में मिथलेश ने कहा है कि मैं परिवार के भरण पोषण के लिए एक छोटा से दुकान टाउनशिप में चलाता हूं। पिछले वर्ष मेरी शादी श्री बंशीधर नगर के पुरैनी गांव में सुरेंद्र गुप्ता की लड़की सुमन कुमारी से स्वेच्छा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सुमन ने मुझे नापसंद करते हुए कहा कि अपने पिता के दबाव में आपसे शादी की है। इसके बाद कई बार उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया।
जब इसकी शिकायत सुरेंद्र गुप्ता से की गई तो कुछ दिन के लिए सुमन अपने मैके में चली गई जहां से अपने परिवर को जानकारी दिए बिना इधर - उधर घूमती रहती थी।
मैंने अपने टाउनशिप घर ला कर भी उसे समझाने का प्रयास किया अच्छे से रहने के लिए, परंतु बीती रात्रि वह किसी के साथ घर से फरार हो गई है। जिससे किसी अनहोनी के डर से मैं थाना को सूचित करते हुए उसे खोजने की गुहार लगाया हूँ।