भवनाथपुर भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के छावनी टोला में सर्वे में पास सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर मकान बनाने से नाराज ग्रामीण शंभू सिंह, संजय चंद्रवंशी, महबूब अंसारी, सुनीता यादव, रहमतुल्ला अंसारी, विनोद साह, तेतरी देवी, विजय राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि मकरी गांव के छवनी टोला में खदेरु सिंह के घर के पास सर्वे के सड़क का अतिक्रमण कर उक्त भूमि पर उदय राम द्वारा मकान बनाया जा रहा है। उक्त सड़क भी जमीन अतिक्रमित किये जाने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने सीओ के नाम दिये आवेदन के माध्यम से सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।