हरिहरपुर : हरिहरपुर क्षेत्राधीन रपुरा गांव निवासी पंकज सिंह की पुत्री सृष्टि श्रृयांशु ने सीबीएससी बारहवीं आर्टस में 97.4% अंक प्राप्त कर राज्य में पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता सहित गुरूजनों का अभार प्रगट किया है ।
सृष्टि ने बताया कि मैं जवाहर विद्या मंदिर शयामली, रांची में हास्टल में रहकर पढाई करती थी। बारहवीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में नामांकन कराकर पालिटिकल साइंस से आनर्स करना चहती हूँ । जिससे मेरा लक्ष्य आइएएस बन कर देश व समाज की सेवा करने की इच्छा है।
पिता पंकज ने बताया कि सृष्टि के सपनों को पूरा करने हेतु मैं लगातार प्रयास करते रहूंगा, जिससे कि पुत्री का सपना साकार हो सके।
मेरा भी यही सपना है। परीक्षा परिणाम आने पर घर सहित गांव में खुशी का माहौल है ।