गढ़वा : गढ़वा के कोरवाडीह गांव में एक दामाद ने अपने ससुर व साले को पिट कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका चौधरी ने अपने बेटी का विवाह अपने ही गांव कोरवाडीह में कमलेश चौधरी के साथ किया था। शादी के कुछ समय बाद से ही कमलेश चौधरी अपनी पत्नी को अक्सर मारपीट करता रहता था।
पत्नी के अनुसार उसके पति कमलेश चौधरी फोन पर किसी दूसरी महिला से देर रात अक्सर बातचीत करता था, उसी को लेकर उन दोनों के बीच हमेशा कहासुनी एवं मारपीट होते रहता था। जब यह शिकायत अपने पिता से की तो दामाद को समझाने के लिए मेरे पिता और भाई यहां आए थे तभी कमलेश चौधरी ने मेरे पिता एवं भाई को मारपीट कर घायल कर दिया।
महिला के पिता चंद्रिका चौधरी द्वारा इस बाबत कार्रवाई हेतु गढ़वा थाना में आवेदन दिया गया है।