बिशुनपुरा : बिशनपुरा थाना के पिपरीकला के निरजलवा टोला निवासी बलराम विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पुत्री की मौत सर्पदंश से हो गई।
घटना बीती रात्री लगभग एक बजे की है।उस समय युवती पलंग पर सो रही थी। इसी दौरान साप ने उसके बाएं हाथ में काट लिया। जानकारी होने पर परिवारवाले उसे झाड़ - फुक गाँव में ही करवा रहे थे। स्थिति बिगड़ने पर उसे गुरुवार को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ मृत घोषित कर दिया गया।
मृतका की शादी धुरकी थाना के मकरी गाँव के राजकुमार विश्वकर्मा के पुत्र आशीष विश्वकर्मा से नवम्बर माह में होना तय था। मालूम हो कि इसी टोले की एक अन्य महिला मंत्री कुँवर पति स्व उदय बियार उम्र 50 की भी मौत पिछले माह सर्पदंश से हो गई थी।