गढ़वा : गढ़वा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस ने शहर के ऊचरी मोहल्ले में रंगदारी वसूली के मामले में शाहबाज खान नामक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसने सोनपुरवा में लाइन उसपार अपने दोस्त समीर खान के यहां तीन देसी पिस्तौल रखा है। शाहजाद की सूचना पर पुलिस ने जब त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापामारी की तो पुलिस के हाथ समीर खान के मकान के छत पर लकड़ी के नीचे प्लास्टिक के थैला में छिपा कर रखा हुआ तीन देसी पिस्टल लगा। पुलिस ने वहां समीर को भी गिरफ्तार कर लिया इस तरह से पुलिस ने रंगदारी वसूली के मामले में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए गढ़वा के एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि दरअसल पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी कि एक अपराधी नीले रंग के बुलेट मोटरसाइकिल से पिस्तौल दिखाकर रंगदारी वसूली सोनपुरवा तथा उचरी के इलाके में कर रहा है। इस सूचना के आलोक में पुलिस ने टीम गठित कर जब गढ़वा के थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में छापामारी की तो उक्त पूरे मामले का उद्भेदन हुआ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पिछले दिनों एक कबाड़ी व्यवसायी से रंगदारी वसूल की थी, साथ ही जुए के अड्डे से भी 45000 नगदी लूट लिए थे एसडीपीओ श्री टूटी ने बताया कि शाहबाज खान का अपराधिक इतिहास रहा है।