खरौंधी : खरौंधी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। थाना प्रभारी अर्जुन पासवान के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के करीवाडीह , खरौंधी, सिसरी आदि गांवों में अवैध महुआ शराब भट्टी के खिलाफ छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त करने का कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 लीटर शराब और 80 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। इससे महुआ का शराब बना कर अवैध रूप से बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में महुआ का अवैध शराब बनाकर बेचने का कारोबार किए जाने की सूचना लगातार मिलती है। जिससे शराब पीकर अधिकांश युवा और ग्रामीण अपने कमाई का बड़ा हिस्सा नशा पान में बर्बाद कर देते हैं ।
नशे की लत में युवा बर्बाद हो रहे हैं। नशा पान पर रोक को लेकर पुलिस के द्वारा इस प्रकार की बड़ी करवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी अर्जुन पासवान ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध महुआ का शराब भट्टी का कारोबार बड़े बड़े पैमाने पर तो नहीं है। लेकिन छोटे कारोबार के रूप में लोग अवैध रूप से महुआ का शराब बनाकर बेचने के कार्य में लिप्त पाए जा रहे हैं।