गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दिया है। इसके बाद कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभाग के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी को जांच के लिए बुलाया गया है। इस संबंध में बताया गया कि शिक्षा विभाग के एक एडीपीओ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार एडीपीओ को रिम्स रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार से पांच दिनों तक के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने बताया कि गुरुवार को पूरे भवन को सैनिटाइज किया जाएगा।
जिस भवन में शिक्षा विभाग का कार्यालय है उसमें परिवहन विभाग, जिला उत्पाद विभाग, जिला खनन विभाग समेत कई कार्यालय हैं।