मेराल :
मेराल थाना क्षेत्र के पतहरिया गांव में करंट प्रवाहित बिजली तार के चपेट में आ जाने से पतहरिया गांव के नेवन साह उम्र करीब 50 वर्ष की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नेवन साह घर से कुछ ही दूरी पर धान खेत में घूमने के दौरान जमीन में टूट कर गिरे हुए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई।
पतहरिया निवासी दिनेश प्रसाद इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि तार पोल काफी पुराना होने के कारण है जर्जर स्थिति में है। लोगों ने संभावना व्यक्त किया की करंट प्रवाहित तार गल कर गिर गया हो जिससे यह घटना घटी। उधर ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की जानकारी मेराल पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा भेजा गया।