रंका :
रंका प्रखंड के हाईवे 343 राष्ट्रीय राज्य मार्ग के गुलरिया ढोढ़ा पर एक बाइक चालक गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल राहगीरों के द्वारा 108 पर फोन करके उसे उसे इलाज के लेकर भेजा गया गढ़वा इस संबंध में बताते चलें की रंका गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 हाईवे के गूलरीया ढोड़ा के पास एक बाइक सवार गिरा हुआ घायल अवस्था में देखा गया जिसकी सूचना 108 पर करके बुला कर गढ़वा भेजा गया है।