मझिआंव : झारखंड राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त हर्ष मंगला के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बीपीएम हाशिम अंसारी के देखरेख में पौधा लगाने से पहले सात प्रकार के खाद्य सामग्री जैसे कि डोलोमाइट, एसएसपी, नीम खली एवं कीटनाशक दवा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं जानकारी देते हुए बीपीएम हाशिम अंसारी ने बताया कि मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 9 पंचायतों के बीच 34 किसानों के द्वारा 38 एकड़ भूमि में बिरसा हरित पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें टोटल 7296 पौधे लगेंगे। जिसमें आम के 4256 पौधे एवं इमारती लकड़ी के 3040 पौधे लगाए जाएंगे।
वहीं बीपीओ हाशिम अंसारी ने यह भी कहा कि किसानों के लिए बहुत लाभकारी योजना है सरकार के द्वारा मिट्टी खुदाई से लेकर सभी पौधों के रखरखाव के साथ घेराव के लिए भी सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही है।