मझिआंव : लगातार जिले में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगा है। ज्ञात हो कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय भवन के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कुल 58 कर्मियों का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सैंपल लिया गया।
बताते चलें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार झा समेत प्रखंड और अंचल कर्मियों का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया है।