रमकंडा : कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसी बीच संक्रमण से बचने के लिए नेहरू युवा केन्द्र गढवा के जिला युवा समन्वयक मोहसिन हाशमी के निर्देशानुसार रमकंडा प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चन्दन रवि एवं राकेश तिवारी ने लोगों के घर - घर जा कर मास्क का वितरण किया।
इस दौरान स्वयंसेवक चंदन रवि ने लोगों को नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया। वहीं अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने और भीड भाड वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह देते हुए कहा कि सर्दी , खांसी, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होने पर उनके संबंध में तत्काल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें।
साथ ही उन्होंने कहा की इस मुश्किल समय में सभी के सहयोग से ही इस महामारी को खत्म किया जा सकता है।
इसके साथ स्वयंसेवक राकेश तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घर बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने हाथों को साबुन से धोते रहें, ताकी इस बीमारी से बचा जा सके।