सगमा : सगमा प्रखंड के कटहर कला सोनडिहा व दुसैया गांव के किसानों के बीच आकस्मिक फसल योजना के तहत पांच - पांच किलो प्रत्येक व्यक्ति अरहर का बीज वितरण किया गया। बीज का वितरण कटहर कला गांव के किसान मित्र राम बंधन मेहता सोनडिहा के रधुवर राम दुसैया के अशोक चौबे ने किया।
मौके पर किसान मित्र के अशोक चौबे ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अरहर का खेती कमाने के लिए पांच - पांच केजी प्रत्येक किसानों को बीज दिया जा रहा है, ताकि किसान आसानी से अरहर का खेती कर आत्मनिर्भर बन सकें।