बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव की तीन महिलाओं को प्रति हफ्ता 500 रुपए पेंशन दिलाने के नाम पर 33हजार रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने आज नगर उंटारी के एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है।
आवेदन के माध्यम से पीड़ित महिलाओं में इबरार अंसारी की पत्नी अफसाना बीबी, कयूम अंसारी की पत्नी नज़्बुन बीबी और महेंद्र मौर्या की पत्नी चिंता देवी ने बतायी कि नईमुद्दीन अंसारी, चंद्रशेखर पासवान और रमुना थाना क्षेत्र दिनेश्वर उरांव ने 27 मई को दोपहर के 2 बजे दिन में अफसाना बीबी के दरवाजे पर प्रलोभन देकर कहा कि हम लोग कंपनी चलाते हैं। जिसमें आप सबों को ग्यारह - ग्यारह हजार रुपए जमा करना होगा, तब अगले माह से आपके खाते में पांच सौ रुपए हफ्ता पेंशन के रूप में आजीवन मिलेगा।
महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने किसी तरह लोन पर रुपए लेकर उक्त लोगों को दे दिए।जिसका ब्याज हमलोग भर रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि जब हम लोग पैसा वापस मांगने गए तो हम लोगों को धमकी दिया जा रहा है। महिलाओं ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पैसा दिलाते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।