स्पेशल ट्रेन से वाराणसी उतरा था प्रवासी श्रमिक
घर लौटने के दौरान सड़क पर ही हो गई उसकी मौत
बंशीधर नगर: नगर उंटारी थाना क्षेत्र के मर्चवार ग्राम निवासी शिव कुमार चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र अवधेश चौधरी का शव उत्तर प्रदेश के दूधी थाना क्षेत्र के राजखड़ में एनएच 75 पर पड़ा मिला। जिसकी सूचना दूधी थाना के द्वारा नगर उंटारी थाना को दिया गया। नगर थाना के द्वारा मृतक के घर सूचना दिया गया। जिससे अवधेश की मृत्यु की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पुलिस के सहयोग से परिजन दूधी थाना पहुच कर उसके शव को लाये। पुलिस ने रातोरात उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार देर शाम विंढमगंज पुलिस द्वारा नगर उंटारी पुलिस को अवधेश चौधरी के शव के संबंध में सूचना मिली।
उस सूचना के आलोक में थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने त्वरित करवाई करते हुए परिजनों को सूचना दिया। परिजनों के साथ पहुच कर शव को नगर उंटारी थाना लाया गया। रेड अलर्ट जोन गुजरात के सूरत से आने,उत्तर प्रदेश में शव मिलने के आलोक में पुलिस द्वारा कोरोना के संदेह में रातो रात शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
क्या कह रहे है परिजन:
मृतक अवधेश चौधरी के परिजन, उसकी पत्नी तथा उसके साले मुकेश चौधरी ने बताया कि पौने बारह बजे तक उससे बात हुआ है। बातचीत के दौरान उसने अपनी तबियत खराब होने की बात कही थी। शाम 5 बजे तक उसकी मौत की सूचना मिल गई। परिजनों ने बताया कि 26 मई की सुबह मृतक सूरत से स्पेशल ट्रेन में बैठा था। बुधवार की सुबह वह बनारस में था।
उसने जब 12:45 पर फोन किया तो उसके द्वारा नही बताया जा सका कि वह कहा है। उसने यह कहते हुए फोन काट दिया कि वह बात नही कर पा रहा है घर आ कर बात करेंगे। अंततः शाम को उसके मौत की खबर आ गई।
क्या कहा थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने:
थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मैंने त्वरित करवाई करते हुए परिजनों को साथ ले शव को लाया गया।पोस्टमार्टम करा कर पुलिस की उपस्थिति में शव को डिस्पोजल करा दिया गया। ऐसा कोरोना वायरस के संदेह की स्थिति के किया गया।