भवनाथपुर: भवनाथपुर जिला का यह पहला सीएचसी अस्पताल है,जहां बुधवार को सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि अब सीसीटीवी लग जाने से मॉनेटरिंग करने में सहूलियत आएगी। अब कर्मी फांकी नहीं मार पाएंगे,वहीं असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि नौ कैमरा वाला सीसीटीवी लगाया गया है, जिससे पूरा अस्पताल के बाहर और अंदर की निगरानी सही तरीके से हो सके। सीसीटीवी लग जाने से कर्मियों में भी इस बात की खुशी है,कि अस्पताल में पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी। मौके पर बीपीओ प्रदीप कुमार पाठक,अरुण लकड़ा सहित कर्मी उपस्थित थे।