गढ़वा: सदर अस्पताल परिसर में सांसद मद से लगाया गया आरओ प्लांट के ऑपरेटर का मासिक मानदेय का भुगतान गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया है। ऑपरेटर का प्रतिमाह का मानदेय मंत्री अपने निजी फंड से करेंगे जब तक कोई सरकारी व्यवस्था नहीं हो जाती है
जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि सदर अस्पताल में सांसद मद से लगा आरओ प्लांट पिछले कई माह से किन्ही कारणों से बंद हो गया था। मामले को संज्ञान आते ही मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरओ प्लांट का को चालू कराया। साथ ही प्लांट के ऑपरेटर का पिछले 13 माह से मानदेय भी नहीं मिल रहा था। मंत्री श्री ठाकुर ने आरओ प्लांट चालू होने के बाद से ऑपरेटर सुनील कुमार सोनी का मासिक मानदेय अपने निजी फंड से चालू कर दिया है।
मंत्री ने बताया कि वे प्रत्येक माह अपने निजी फंड से ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान करेंगे। मंत्री के इस कार्रवाई पर ऑपरेटर सुनील सोनी ने आभार व्यक्त किया है। ऑपरेटर ने बताया कि उसने वर्तमान परिस्थिति में आपने भुगतान की उम्मीद ही छोड़ दिया था। परंतु बेरोजगारी के इस आलम में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मानदेय चालू कर उसके नए जीवन की शुरुआत किया है।