मझिआंव: कोरोना संकट के कारण चल रहे लॉकडाउन 4 को देखते हुए मंझिआव छेत्र में अल्पसंख्यक समाज द्वारा इलाकाइ सतह पर संचालित कल्याणकारी संस्था अंजुमन फलाहे मिल्लत मंझिआव के द्वारा टड़हे ग्राम में 65 रमजान किट का वितरण किया गया। इस गांव में कोरोना पॉजिटिव निकलने एवं गांव सील होने के कारण गांव वालों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। ऐसे समय में अंजुमन फ़लाह मिल्लत , मंझिआंव की कमिटी के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर 65 किट बनाये जिसमें सेवई, चीनी, गाड़ी, किशमिश आदि समान उपलब्ध थे।
मंझिआंव शहर समेत प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँवो में धर्म एवं जाति का भेद किये बिना 200 परिवारों के बीच रिलीफ किट के रूप में राहत सामग्री का वितरण भी किया गया
रिलीफ किट में भोजन सामग्री
चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज़, तेल, नमक एवं बच्चों के लिए बिस्किट के साथ-साथ साफ सफाई हेतु साबुन को शामिल किया गया है।
रिलीफ किट प्रदान करने में विधवा,अनाथ एवं वैसे परिवारों को प्राथमिकता दी गई जिनकी जीविका दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर करती है। रिलीफ किट प्रदान करने के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना/COVID-19 के प्रसार के रोकथाम के उपाय से सम्बंधित
पर्चे/हैंड बिल का भी वितरण किया गया। संगठन द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि इस वैश्विक संकट की घड़ी में यदि किसी परिवार को मदद कि आवश्यकता हो तो वह संस्था द्वारा जारी किये गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकता है। सत्यापन के उपरांत संस्था द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा साथ ही यह भी सूचित किया गया कि यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाइ जाती है, तो इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जायेगा ।
उक्त जानकारी अंजुमन फ़लाह मिल्लत, मंझिआंव कमिटी के कोषाध्यक्ष सह निदेशक आइडियल पब्लिक स्कूल, चंदना के शैख़ शादाब आलम एवं कमिटी के ही सदस्य इमरान खान एवं शाहबाज़ खान के द्वारा दी गयी।