गढ़वा : नगर परिषद के बोर्ड बैठक में गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि ने शहर से जुड़े जनहित के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों की और बोर्ड का ध्यान आकृष्ट कराए जिनमे गढ़वा नगर परिषद का वार्षिक बजट बनाने और उसके अनुरूप काम कराने, नगरपालिका नियमन के तहत नगर परिषद से जुड़े एवं आवश्यक विभिन्न कमेटियों का निर्माण करने मुद्दे शामिल है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि ने सरस्वतीया एवं दानर नदी का किए जा रहे लगातार अतिक्रमण,अवैध बालू उठाव,नदी में लगातार जा रहे गंदा नाली के पानी को रोकने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से एजेंडा बनानेशहर के सभी घरों से निकलने वाले एवम नदी में जाने वाले गंदे नाली के पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए पूरे गढ़वा शहर के लिए एक बृहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की योजना बनाकर उसे राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने, जर्जर टंडवा पुल की जगह एक अन्य नया पुल एवं पुराने सरस्वती नदी पुल की जगह नया पुल का निर्माण कराए जाने जैसे मुद्दे शामिल है।