बंशीधर नगर :
अनुमंडल के ऊर्जा मित्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार को आवेदन देकर पुनः ऊर्जा मित्र के रुप में बहाल कराने की मांग किया है।
आवेदन में लिखा है कि 1 मई 17 से फ्लूएंटग्रिड कंपनी के द्वारा संविदा पर कार्य कराया जा रहा था। वर्तमान में ओम साईं कंप्यूटर को ऊर्जा मित्रों की बहाली हेतु टेंडर मिला है। दोनों कंपनी के सुपरवाइजर अक्षय सिंह ही हैं। पूर्व के कंपनी में कार्य करने के दौरान प्रत्येक महीने अक्षय सिंह के द्वारा कमीशन की मांग और गलत बिल निकाल कर उपभोक्ताओं से बिल सुधारने के नाम पर पैसे मांगने का दबाव बनाया जाता था। ऐसा नहीं करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती थी। दबाव में काम नहीं करने पर दूसरे कंपनी में दूसरे ऊर्जा मित्रों की बहाली अजय सिंह के द्वारा कराया जा रहा है।
इस संबंध में अक्षय सिंह ने कहा कि आप सभी को सिक्योरिटी मनी पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये जमा करना होगा, तभी पुनः बहाली होगी। हम सभी उर्जा मित्रों के द्वारा अक्षय सिंह और उनके सहयोगी राजू मेहता को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी दे दिया गया है। फ्लूएंटग्रिड कंपनी के द्वारा हम सभी उर्जा मित्रों का 9 माह का मानदेय भी नहीं दिया गया है और हम सभी को निकाल भी दिया गया। नए कंपनी के द्वारा हम सबों को बहाल नहीं किया जा रहा है। इसी नौकरी से हम सभी ऊर्जा मित्र अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वर्तमान में सरकार का भी आदेश है कि इस आपदा की घड़ी में किसी भी कर्मी को नौकरी से नहीं निकाले तथा विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा भी इसके विरुद आवाज उठाया गया है।
आवेदन की प्रति सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त व विधायक को भी देकर ऊर्जा मित्र के पद पर बहाल कराने की मांग किया गया है।