गढ़वा : गढ़वा केतार थाना के केतरि गाँव निवासी गुलाब चंद चौधरी को ओझा गुणी कह कर सगे भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया है घायल का सदर अस्पताल गढ़वा में ईलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में गुलाब चंद चौधरी ने बताया कि अगर हमारे छोटा भाई मांदेव चौधरी और श्यामदेव चौधरी के घर में कोई भी सदस्य बीमार पड़ता है तो बोलता है कि तुम ही ने कुछ जादू टोना कर दिया है इसी का जब हमने विरोध किया तो घर के पुरे सदस्यों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया है।