गढ़वा :
गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा निवासी रोहित बिन्द की पत्नी रीमा देवी शुक्रवार को आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना खाना बनाने के लिए बरसात के मौसम में लकड़ी गिला के कारण नही जल रहा था खाना बनाना अति आवश्यक था इसी बीच लकड़ी में मिट्टी तेल डालकर खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास कर रही थी इसी समय आग उसके कपड़े में पकड़ लिया जिससे वह झुलस कर जख्मी हो गई घटना में रीता देवी के शरीर के विभिन्न हिस्सों में जख्म का निशान है