मेराल :
मेराल पश्चिमी पंचायत के मकुना गांव के मुस्लिम बस्ती में जाने वाली सड़क गड्ढों के साथ कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे वहां के लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन से जाने में कठिनाई तो है ही लेकिन पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है
यह सड़क माकुना के मुख्य पथ से लगभग 1 किलोमीटर बस्ती तक है सड़क की दशा ऐसी है कि महूराम से लेकर मिझराठ तक सड़क की फजीहत हो चुकी है सदर इम्तियाज अंसारी व सेक्रेटरी मोहम्मद अशरफ अली, अध्यक्ष अकलीम अंसारी, जाहिर आलम, अब्दुल नासिर, साबिर अंसारी, जावेद हसन, सुल्तान अंसारी, सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है बरसात के पहली बारिश में सड़क का यह हाल है तो अभी पूरा बरसात बाकी है सड़क का जिक्र करते हुए लोगों ने बताया कि यह सड़क 10 वर्ष पूर्व में निर्माण हुआ था इसके बाद अभी तक इस जर्जर सड़क को शुद्धीकरण करने के लिए ना तो पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के विधायक इस पर ध्यान दिया सिर्फ वोट लेने के समय सभी जनप्रतिनिधि दरवाजे तक हाथ जोड़े पहुंचते हैं और तरह-तरह के झूठे वादे कर चले जाते हैं क्षेत्र के विधायक द्वारा कम से कम अपने मेराल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र के स्थिति से अवगत होते तो शायद ऐसा सड़क के मामले में हम लोगों को तकलीफ नहीं होता।
ग्रामीणों ने अपने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया को सेड निर्माण कार्य में खूब मजा आरहा है लेकिन सड़क के बारे में बिल्कुल मौन साधे हुए है। इधर मुखिया देवी शरण पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सड़क का स्थिति दयनीय है इसको सही कराने के प्रयास किया जा रहा है।