भवनाथपुर :
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव के एक नबालिग लड़की के पिता ने शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप गांव के ही युवक सिकेश चौधरी पिता स्व जोगिंदर चौधरी पर लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है।
इसकी पुष्टि थाना प्रभारी सतीश महतो ने कहा कि आवेदन मिला है,जांच की जा रही है।
आवेदन में नबालिग के पिता ने लिखा है कि 17 जून की रात्रि 12.50 बजे मेरी नबालिग बेटी को सिकेश चौधरी ने बहला फुसलाकर लेकर भाग गया। साथ ही अपने साथ घर के बक्सा में रखा हुआ 20 हजार नगद और जेवरात भी लेकर गई है। उसने उचित कारवाई करने की गुहार प्रशासन से लगाई है।