मेराल: मेराल थाना अंतर्गत सोमवार के सुबह 7:00 बजे अपने अपने घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का नमाज अदा किया। मेराल उत्तरी के जिला परिषद प्रतिनिधि ने ईद के मौके पर मेराल वासियों को ईद का बधाई देते हुए कहा की इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक महीने का रोजे रखकर इस बरकत वाला महीने में नमाज व कुरान शरीफ का तिलावत कर बड़े सादगी के साथ ईद का नमाज अदा करते हैं एवं एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को बधाइयां देते हैं। इस पर्व में नए-नए कपड़े पहनकर ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए लोग जाते हैं और गरीब मिस्कीन को पैसे व अनाज बांटते हैं। इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुलकर साल भर के गाड़ी कमाई से सदका खैरात करते हैं।
साथ ही घर में नए कपड़े सेवइयां खरीदते हैं, जो इस बार लॉक डाउन के तहत धारा 144 रहने के कारण लोग नए कपड़े व अपने जरूरी के सामान खरीदने से बचते नजर आए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मेराल के विभिन्न क्षेत्र से सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए ईदगाह में इमाम सहित 5 लोग ही ईद के नमाज अदा किये। बाकी सभी लोग अपने अपने घरों में ईद का नमाज अदा किया।
बड़े बुजुर्गों का कहना है कि इस महामारी में पहली बार हमारे करीब से संजीदगी भरा वक्त गुजरा है जो इस तरह का महामारी के चलते इस खुशी के त्यौहार में अपने-अपने घरों में रह कर ही त्यौहार मनाया गया।
वहीं नवयुवको ने कहा कि इस महामारी में बंदी के वजह से एक दूसरे को घर से ही मोबाइल फोन व्हाट्सएप के माध्यम से ईद का बधाई दिया जा रहा है।
वहीं ईद पर्व को लेकर मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेराल थाना अंतर्गत धारा 144 का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिसटेनसीग का ख्याल रखकर अपने अपने घरों में ही सादगी के साथ ईद का नमाज अदा किया मेराल थाना अंतर्गत किसी प्रकार का कोई मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन का नहीं किया गया है साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को श्री रामेश्वर उपाध्याय ने ईद की बधाई दी।