मझिआंव: कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्थानीय रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ कमलेश कुमार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापिका सह समाज सेविका सत्येशवरी देवी द्वारा 20 पी.पी.इ.कीट का वितरण किया गया। वितरण करने के पश्चात समाज सेविका सत्येशवरी देवी ने कहा की आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए पी.पी.ई.कीट पहननी होती है। इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर एवं मेडिकल स्टाफ को सिर से लेकर पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कीट बहुत ही जरूरी है। लॉक डाउन का पालन करने एवं घर से बाहर नहीं निकलने विशेष काम पड़ने पर घर से निकलने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील लोगों से की है।
उन्होंने कहा की जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है।
मौके पर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ कमलेश कुमार, डॉक्टर कुमार प्रशांत प्रमोद व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।