कांडी: प्रखंड अंतर्गत खरौंधा पंचायत के मध्य विद्यालय मोखापी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग चार दर्जन मजदूरों में तीन महिलाएं व दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस तपती गर्मी में अव्यवस्था से नाराज़ मजदूर सड़क पर आकर पत्रकारों से आपबीती सुनाई।
महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व उड़िसा सहित विभिन्न राज्यों से आए मजदूर राजेश चंद्रवंशी, अभिषेक सोनी, मुकेश चौधरी,ब्रजेश कुमार मेहता, सुषमा देवी,अजीत चंद्रवंशी,रंजू देवी,फुलपति कुंवर,सुदेश्वर राम, विनोद पासवान, सुबोध कुमार, बाबूलाल मेहता व रामप्रवेश राम सहित सभी मजदूरों ने बताया कि उन्हें उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भोजन, बिजली व चिकित्सा संबंधी कोई सुविधा नहीं मुहैया कराया जा रहा है।
रात अंधेरे में किसी प्रकार कट रहा है। सेंटर पर कभी-कभी साहिया व मुखिया प्रतिनिधि आते हैं किंतु संख्या पूछ कर चले जाते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीपीओ सोनू कुमार ने बताया कि उक्त सेंटर पर पंचायत सेवक को भेजकर जल्द सारी व्यवस्था मुहैया करा दी जाएगी।