रेहला : सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र डाल्टेनगंज के तहत रविवार को बिश्रामपुर थाना में थाना प्रभारी धूमा किस्कू के अध्यक्षता में चाईल्ड लाईन सेवा की बैठक की गई। बैठक में सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र के जिला कॉर्डिनेटर राजदेव वर्मा, जिला कमिटी के सदस्य प्रदीप कुमार ,बिंदु देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
श्री बर्मा ने बताया कि इसका उदेश्य देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के टोल फ्री चाइल्ड लाइन 1098 हेल्प सेवा शुरू है।यह 0 से 18 बर्ष की आयु तक के लिये काम कर रही है।उन्होंने कहा कि अभी डाल्टेनगंज बर्तमान में आठ बच्चे हमलोगों के पास है जिनकी उम्र 12 से 16 है बर्ष है। इन सभी का अभी तक कोई सुराग नही मिल पा रहा है।सभी बच्चे का मानसिक हालात ठीक नही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होने पर संबंधित थाना और 1098 पर सूचना देना है सूचना मिलते ही हम सब मौके पर पहुँच कर संबंधित बच्चे का मदद करेंगे।
कैसे काम करेगी हेल्प लाइन
गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, तस्करी किए गए बच्चे, कामकाज में लगे बच्चे, मारपीट के शिकार बच्चे, उत्पीडऩ के शिकार बच्चे, खराब हालातों में फंसे बच्चे और देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत वाले सभी की मदद के लिए हेल्प लाइन 24 घंटे कार्यरत रहेगी। जैसे ही जिले से कोई बच्चा या व्यक्ति टोल फ्री चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करेगा, तो पलामू चाइल्ड डेस्क पर तैनात टीम सदस्य संबंधित की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर संबंधी बच्चे की मदद करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर हेल्प डेस्क पुलिस की मदद भी लेगी।
इसके बाद बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड के माध्यम से संबंधित परिजनों या फिर बाल शिशु गृह में छोड़ा जाएगा, जहां बच्चे को पुनर्वासन ओर निरंतर फॉलोअप प्रदान किया जाता रहेगा।
इस मौके पर नवाडीह ओपी प्रभारी प्रबीन रजक, एसएन सिंह, वीरेंद्र तिवारी, बिद्यायक प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, बघमनवा मुखिया रबिन्द्र उपाध्याय, समाज सेवी संजय पाण्डेय, संजय उपाध्याय, किरण देवी, सोना देवी, सभी गांव के चौकीदार सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।