बंशीधर नगर : स्थानीय शनि मंदिर के प्रांगण में शनि पीठाधीश्वर महाराज महंत ऐश्वर्यानन्द बाल योगेश्वर आनन्द जी शनि देव जी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित कर भगवान शनि देव की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को भगवान शनि देव की प्रतिमा का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा।20 अप्रैल को हवन पूजन,21 अप्रैल को पट खोला जायेगा तथा दोपहर 12 बजे से कीर्तन किया जायेगा।उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को भंडारा का आयोजन किया जायेगा। बैठक के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
बैठक में पुजारी नंद किशोर चौबे,भुवनेश्वर तिवारी, सुभाष पासवान, रंजन विश्वकर्मा, गुलाब पासवान, अशोक चंद्रवंशी, प्रदीप राम, सीताराम पासवान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।