गढ़वा : गढ़वा:-आज लायंस फ्राटेर्निटी रीजन 4 और भीबीडीए के संयुक्त तत्वाधान में स्व. विजय शंकर प्रसाद की 6 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक मेगा रक्तदान सह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्व. विजयशंकर प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्षता रीजन 4 के रीजन चेयरपर्सन अमित कश्यप ने किया।
अमित कश्यप ने सभी अतिथियों के स्वागत भाषण में बताया कि यह कार्यक्रम स्व. विजयशंकर प्रसाद के पुत्र कृत्यानंद श्रीवास्तव के अथक प्रयास से प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को अपने पिता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कराया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु उपहार स्वरूप प्रदान करना है।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गढ़वा जिला के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम कई मायनों में महत्वपूर्ण है। रक्त की कमी जूझती मानवता की सेवा करना एक सच्ची सेवा है। गढ़वा जिला में एक बेहतर सदर अस्पताल देने को कृतसंकल्प सिविल सर्जन ने कहा कि रक्त की दलाली अब नहीं चलेगी। दलालो को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान और हेलमेट वितरण एक दूसरे के पूरक है क्योंकि आज दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत बिना हेलमेट के कारण होता है। आज जो कार्यक्रम हो रहा है इससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो मे काफी जागरूकता आएगी। साथ ही लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे।
जबकि गढ़वा विधायक प्रतिनिधि सह मास्टर लेवल मोटिवेटर लायन कंचन साहू ने कहा कि गढ़वा में पिछले 25 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में काम करने का प्रतिफल आज मिल रहा है। लोग जागरूक हो रहे है और किसी भी रक्तदान शिविर में लोग स्वेक्षा से रक्तदान कर रहे है।
इस कार्यक्रम में जिला 322A के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सिविल सर्जन से मांग किया कि गढ़वा में एक कॉम्पोनेन्ट मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि एक डोनेशन से चार लोगों की जान बचाई जा सके।
सभा को लायंस फ्राटेर्निटी के लायंस विशाल के अध्यक्ष शिवाजी श्रीवास्तव, लायंस ग्रीन के अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, लायंस ऑसम के अध्यक्ष सरोज सिंह ने भी संबोधित किया।
जबकि सफल मंच संचालन लायंस सिटी के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन लायंस सिटी के सचिव रामनारायण प्रसाद ने किया।
इस कार्यक्रम में महिला पुरुष समेत लगभग अभी तक 40 यूनिट रक्तदान हो चुका है, और अभी भी जारी है।
इस मौके पर विनय कश्यप, अमित केशरी, विजय सिन्हा, ब्रजमोहन प्रसाद, सफदर अली खान, उमाशंकर श्रीवास्तव, नीरज कुमार, विवेक कुमार सिन्हा, ज्योति प्रकाश केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।