गढ़वा : गढ़वा विधायक सह झारखंड प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को मेराल प्रखंड में विधायक निधि की 17 योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। प्रखंड के पंचायतों में एक-एक पक्की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय के मेराल पूर्वी पंचायत के मुड़ल टोला स्थित यूरिया नदी श्मशान घाट पर शेड निर्माण से किया गया। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए पक्की योजनाओं का निर्माण कराया जा जा रहा है।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर ऐसा कार्य कराने का निर्णय लिया गया है जिसकी उपयोगिता लंबे समय तक बनी रहे।
इसके तहत मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीसीसी सड़क, चौपाल, श्मशान घाट पर शेड एवं कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक मद की चार करोड़ रूपये से विधानसभा क्षेत्र के सभी 73 पंचायतों में दीर्घकालिक महत्व की योजनाओं का चयन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मंत्री ने नाम लिए बगैर पूर्व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल तक विधायक निधि का एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरा है। विधायक मद की राशि का दुरुपयोग किया है। परंतु अब संस्कृति बदल गई है। विधायक मद की एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत तेनार, लोवादाग, गेरुआ, हासनदाग, करकोमा, ओखारगड़ा पूर्वी एवं पश्चिमी तथा विकताम पंचायत में पीसीसी सड़क, मेराल पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत में श्मशान घाट पर शेड, संगबरिया एवं दुलदुलवा में चबूतरा, तिसरटेटुका में कलवर्ट तथा अरंगी पंचायत के कुंभी गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, मेराल पूर्वी की मुखिया इंदु देवी, पश्चिमी मुखिया देवी शरण, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, विनोद तिवारी, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता, जिला युवा सचिव अतहर अली, मेराल प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, प्रखंड सचिव राजेश बैठा, विनोद प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि विजय प्रसाद, जेई फिरोज अंसारी, पंचायत सचिव रामनाथ चौधरी, जफीर अंसारी, मो. नियाजउद्दीन, कामेश्वर सिंह, महिला मोर्चा के मेराल प्रखंड अध्यक्ष आराधना सिंह, सचिव रेखा पाठक, जगजीवन राम, विनोद तिवारी, सुदर्शन चौधरी, धनंजय चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, हृदया चौधरी, उमेश चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।