गढ़वा : जिला अंतर्गत चिनियां थाना क्षेत्र डोल गांव के चंद्रिका कोरवा की 16 वर्ष की पुत्री सरिता कुमारी ने गुरुवार की सुबह कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के संबंध में उसके पिता ने बताया कि किसी बात को लेकर उसकी मां ने सरिता को डांट फटकार की थी। इसी आक्रोश में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। तत्काल उसे उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।