गढ़वा : नवादा मोड़ स्थित आर्शिवाद रेसिडेंसी में प्रांतीय यादव महासम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनिल यादव, महिला अध्यक्ष मीरा राय, प्रदेश सचिव अजय प्रसाद यादव और जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि आज यादव समाज के लोगों को संगठित होने की जरूरत है। खास कर समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा और समाज में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़गी। उन्होंने समाज के लोगों को युवाओं को शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि भले ही आधी रोटी खाईए पर बच्चों को शिक्षित जरूरत करे।
उन्होंने कहा कि समाज के आने वाला पीढ़ी शिक्षित होगा तभी समाज का विकास संभव है।
महिला प्रदेश अध्यक्ष मीरा राय ने कहा कि समाज के महिलाओ में जागरूकता सबसे जरूरी है। समाज के महिला शिक्षित होगी तभी का समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज समाज के लोग शिक्षित होकर विभिन्न पदों को शुभोभित कर रही है। समाज के गरीब तबके के युवक-युवतियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्हें किसी तरह की जरूरत हो तो उन्हें मदद करने की जरूरत है। कार्यक्रम में गीतकार धनंजय लाल यादव की ओर से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मौके पर विरेन्द्र यादव, मुशी यादव, शतवंत यादव, युवा जिलाध्यक्ष सोनू यादव, महिला अध्यक्ष पूनम श्री, संतोष यादव, रामजी यादव, केके यादव, संतोष यादव, गणेश यादव, विजय यादव, श्याम देव यादव, मंटू यादव, ओमप्रकाश यादव, सतीश यादव, बालमुकुंद यादव, सूर्यनारायण यादव, संजय यादव, प्रताप यादव, सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और समाज के लोग उपस्थित थे।