बंशीधर नगर : प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर जल शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन रानी जायसवाल ने जल संरक्षण से सम्बंधित जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए जिले के सभी ग्रामीण परिवारों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत सचिवालयों में नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। इसके बाद विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों को शिक्षक बिरेन्द्र पांडेय ने जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाया।
जल शपथ कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार पासवान, विजय कुमार, अमरेंद्र दास, मो0सुहैल, मो0होमैदुल्लाह, राधा कृष्ण पांडेय,अभिषेक कुमार पाठक, दिलीप कुमार पाठक, प्रियरंजन पाणिग्रही, दिशा उपाध्याय, शिल्पी कुमारी, अलका कुमारी, अनिता देवी, प्रतीक कुमार पांडेय, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ल, बिरेन्द्र कुमार पांडेय, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रवेश टोप्पो, बली प्रसाद सहित विद्यालय के सभी छात्र शामिल थे।