बिशुनपुरा : प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर का 14 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। तैयारी की समीक्षा को लेकर रविवार को मंदिर विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जहां पर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 8 बजे से 24 घँटे का अखण्ड की जाएगी। वहीं 24 मार्च को सुबह 10 बजे से कलश यात्रा एवम शाम 4 बजे से विशिष्टा नन्द चारी जी महाराज जी का प्रवचन, शाम 7 बजे से श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री जी की शिष्या सुश्री शिखा चतुर्वेदी जी का प्रवचन, वहीं 25 मार्च को सुबह सोडशोपचार द्वारा पूजन परिक्रमा एवम प्रवचन एवम 26 मार्च को पूजन, भंडारा एवम प्रवचन के साथ समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के चहु ओर साफ सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था एवम मुख्यालय के सभी मुहल्लों में साउंड की व्यवस्था करायी जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर मेला का आयोजन किया गया है। इस मेला में झूलन मिना बाजार में टावर झूला, ब्रेक डांस, जादूगर, मौत का कुवा यह सभी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
इस बैठक में मंदिर समिति सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, सुरेंद्र यादव, मखन पासवान, कृष्णा विश्वकर्मा, गौरीशंकर गुप्ता, प्रभु राम, शिवकुमार ठाकुर, सचिन गुप्ता, महेंद्र चंद्रवंशी, ललन गुप्ता, भोलानाथ साहू, ओमकार सोनी, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।